रोहित शर्मा ने की धोनी की तारीफ, कहा- टीम को उनके जैसा फिनिशर अब तक नहीं मिला

img

टीम इंडिया vs वेस्टइंडीज के मध्य आज से तीसरी वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। उम्मीद है कि इंडिया इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाएगा, क्योंकि इस साल टी20 विश्वकप है और इससे इंडिया अपनी तैयारी को मजबूत करने में लगा रहेगा. मगर भारत की टीम अभी तक एक परेशानी का समाधान नहीं कर पाई है। हिटमैन का यह भी मानना है कि जब से धोनी गए हैं तब से टीम फिनिशर की भूमिका को मिस कर रही है। टीम को अभी तक धोनी जैसा फिनिशर नहीं मिला है।

rohit sharma

ये सच भी है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका श्रंखला में टीम में फिनिशर्स की काफी कमी खली थी. शुरू से ही मैच हाथ में था, मगर दिन के अंत तक टीम मैच हार जाती थी। हालांकि टीम ने हार्दिक पांड्या के रूप में एक हरफनमौला क्रिकेटर व फिनिशर बनाने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक की चोट ने सारी प्लानिंग बिगाड़ दी। अब भारतीय टीम को कम से कम दो ऐसे खिलाड़ी तैयार करने चाहिए जो टीम के साथ रहें।

अब ये देखने वाली बात होगी कि पांड्या किस प्रकार वापसी करते हैं. कमर में चोट थी तो अभी फिलहाल उस तरह से गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे जिसके लिए पांड्या जाने जाते थे।

Related News