साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा को खलेगी इस क्रिकेटर की कमी! जिता देता है हारा हुआ मैच

img

भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के विरूद्ध अपना पहला मैच खेलेगी। इंडिया को इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 ही वनडे मैच खेलने हैं मगर वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को एक खतरनाक क्रिकेटर की कमी अवश्य ही खलने वाली है। दरअसल इस श्रंखला से एक खतरनाक क्रिकेटर बाहर हो चुका है और भारत के लिए ये खबर बहुत बुरी है।

शर्मा जी को खलेगी इस क्रिकेटर की कमी

जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका श्रंखला से भारत के सबसे हरफनौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बाहर हो गए थे। ये दिग्गज बहुत वक्त से अपनी घटिया फिटनेस के चलते परेशानियों में रहा है। बीस ओवर वाले विश्वकप में भी पंड्या के सेलेक्शन पर निरंतर प्रश्न उठ रहे थे।

न्यूजीलैंड श्रंखला में उन्हें आराम दिया गया था और अब दक्षिण अफ्रीका (SA) श्रंखला से पहले इस हरफनमौला क्रिकेटर ने खुद कह दिया है कि वो कुछ वक्त तक क्रिकेट से दूर रहना चाहता है। पंड्या बेशक फॉर्म के मामले में बहुत सी मुसीबतों से गुजर रहे हों, पर टीम में उनका होना ही बहुत बड़ी ताकत माना जाता है। इस बड़े टूर को देखते हुए ये बहुत दुःखद समाचार है।

 

Related News