IPL में युवराज की भूमिका पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया किस तरह से करेंगे युवी का इस्तेमाल

img

नई दिल्ली ।। IPL के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस का सफर अभी तक बहुत ही अच्छा रहा है। मुंबई ने अपने 5 मैच में 3 जीत के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। मुंबई हालाँकि दो मैच हार चूका है लेकिन टीम ने रोहित की अगुवाई में शानदार वापसी करते हुए जीत के लय में वापस लौट आई है।

मुंबई के लिए सबसे चिंता का विषय मध्यम क्रम के बल्लेबाज हैं। पिछले एक मैच छोड़दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज शानदार तरीके से बल्ले से प्रदर्शन नहीं किया है। पिछले दोनों ही मैचों में मुंबई को गेंदबाजों की वजह से जीत मिली है।

पढ़िए-मैच से पहले आंद्रे रसेल को लेकर धोनी ने दिया बयान, कही ये बड़ी बात

मध्यम क्रम में सबसे अधिक चर्चा हो रही है युवराज सिंह की। युवराज ने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में जरूर अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। इसलिए पिछले मैच में उन्हें ड्राप कर दिया गया था और उनके बदले ईशान किशन को खिलाया गया।

अब युवराज सिंह की IPL में भूमिका को लेकर चर्चा जोड़ों पर है। ऐसे में रोहित शर्मा ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं कि युवराज अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि युवराज सिंह को टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि जरुरत के अनुसार उनका इस्तेमाल करने पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए युवराज सिंह बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम अच्छी तरह से जानते हैं कि किस परिस्थिति में किस तरह उनका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फ़ास्टपिच पर युवराज की भूमिका हमारे लिए बहुत ही अहम् होगी। फ़ास्ट पिच पर उनका बल्ला आज भी रन उगलता है।

फोटो- फाइल

Related News