इस मैच जिताऊ क्रिकेटर की कप्तान रोहित को खलेगी कमी, काफी वक्त से टीम में नहीं मिल रहा मौका

img

6 फरवरी से टीम इंडिया की मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय दल वेस्टइंडीज को श्रंखला हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी। तो वहीं कप्तान शर्मा को इस सीरीज में अपने एक काफी स्पेशल क्रिकेटर की कमी जरुर खलने वाली है।

Kuldeep Yadav chahal rohit

शर्मा को खलेगी इस दिग्गज की कमी

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका व अब वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह खिलाड़ी अपनी खराब फिटनेस की वजह से काफी वक्त से मुश्किल में है। टी20 विश्वकप में भी पंड्या के चयन पर सवाल उठ रहे थे. उन्हें न्यूजीलैंड श्रंखला और फिर SA सीरीज में रेस्ट दिया गया था और अब वेस्टइंडीज के विरूद्ध दोनों सीरीज से पहले इस ऑलराउंडर ने खुद कहा है कि वह कुछ वक्त के लिए खेल से दूर रहना चाहते हैं। पंड्या फॉर्म के मामले में भले ही काफी मुश्किलों से गुजर रहे हों, किंतु टीम में उनकी मौजूदगी एक बड़ी ताकत मानी जा रही है. इस बड़े दौरे को देखते हुए यह बेहद बुरा समाचार है।

कर रहा है फ्लॉप प्रदर्शन

खतरनाक क्रिकेटर पांड्या को बीते काफी महीनों से निरंतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले इंडियन प्रीमियर लीग व उसके बाद टी20 विश्वकप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत बेकार रहा। ये दिग्गज ना तो गेंदबाजी ही कर पा रहा था और ना ही बैटिंग। ऐसे में उन्हें निरंतर मौके देने पर चयनकर्ताओं की आलोचना हो रही थी।

 

Related News