Rohit इस लक्ष्य के साथ खेलेंगे अपना 400 अंतरराष्ट्रीय मैच

img

बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit) शनिवार को यहां गुलाबी गेंद से श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में उतरते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। दिन-रात्रि के इस मैच में उतरते ही रोहित 400 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये हैं। (ipl live score)Rohir - ipl live score

इस क्लब में अभी पूर्व कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय कप्तान इस सूची में शामिल होने वाले नौवें भारतीय बनेंगे। साल 2007 में पदार्पण करने वाले रोहित (Rohit) ने भारत के लिए अब तक 44 टेस्ट, 230 एकदिवसीय और 125 टी-20 मैच खेले हैं।

इसके अलावा रोहित (Rohit) का मुकाबला गुलाबी गेंद से रन बनाने के मामले में विराट से भी होगा। पूर्व कप्तान विराट भारत के लिए गुलाबी टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चार पारियों में 60.25 के औसत से 241 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने गुलाबी गेंद से 112 रन बनाये हैं और वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। (ipl live score)

Rohit ने पिछले साल अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि के अंतिम मैच में 66 रन बनाए थे। विराट एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने गुलाबी गेंद से खेले टेस्ट मैच में शतक लगाया है। इसके बाद से ही वह शतक नहीं लगा पाये हैं। अब उनका लक्ष्य इस मैच में अपना 71 वां शतक लगाना रहेगा। (ipl live score)

Rohit Sharma नहीं बल्कि ये 2 क्रिकेटर अब बन जाएंगे कोहली के दुश्मन, विराट कप्तानी में रखते थे बाहर

Holashtak Date 2022: कब से शुरू हो रहा है होलाष्टक, जानें क्या करें और क्या नहीं

Health Tips: रोजाना करें ये 4 योगासन, एसिडिटी हो या गैस से जल्द मिलेगी राहत

बनाना चाहते हैं धनवान तो होली की रात कर लें ये खास उपाय, भर जाएगी तिजोरी

Related News