img

हिंदुस्तान से पाकिस्तान गई अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें अंजू और नसरूल्ला एक सुन्दर सी पहाड़ी पर रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि यह प्री वेडिंग शूट है और इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया है। साथ ही यह भी दावा किया है कि अंजू ने इस्लाम कबूल करके अपना नाम फातिमा कर लिया है।

हालांकि अंजू के निकाह पर अभी बहस जारी है और तमाम सवाल किए जा रहे हैं। मगर इन सवालों से इतर अगर रोमांटिक शूट की बात करें तो सुंदर सी दिख रही घाटी के हालात सुंदर नहीं हैं, बल्कि इस घाटी में हर ओर आतंक की दहशत है।

वायरल वीडियो शूट खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के पास का है। खैबर पख्तूनख्वा अफगानिस्तान बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर बसा हुआ जिला है। यहां पर मनमोहक पहाड़ियां तो हैं ही, मगर आतंकवादी संगठन टीटीपी भी है। पाकिस्तान में कुछ लोग इस इलाके को कश्मीर की तरह ही धरती का स्वर्ग कहते हैं। मगर यह जगह दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही खतरनाक भी है।

खैबर पख्तुनख्वा प्रांत को तहरीके तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी का गढ़ माना जाता है। टीटीपी इस देश में शरिया कानून लागू करना चाहता है। इस स्टेट की सीमा अफगानिस्तान से भी मिलती है। इसलिए यह बॉर्डर पार से आने वाले आतंकियों के खतरे का भी सामना करता है। खैबर पख्तुनख्वा के अपर दीर से करीब 166 किलोमीटर दूर स्वात घाटी से आए दिन टीटीपी आतंकी हमले होते रहते हैं। 

--Advertisement--