रॉस टेलर ने कहा- जसप्रीत बुमराह नहीं, इस गेंदबाज की वजह से न्यूजीलैंड में खौफ

img

नई दिल्ली॥ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा है कि मेजबान टीम को केवल इंडिया के जसप्रीत बुमराह पर ही ध्यान नहीं देना होगा, बल्कि अन्य गेंदबाजों पर भी ध्यान देना होगा। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है।

जसप्रीत ने हालांकि सीमित ओवरों की सीरीज में न्यूजीलैंड के विरूद्ध अधिक प्रभावित नहीं किया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में तो वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और इसी कारण आईसीसी रैंकिंग में उन्हें हानि हुई थी।

इंडिया को हालांकि ईशांत शर्मा की वापसी से बल मिलेगा, जो बीते हफ्ते टेस्ट सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं। वह हाल ही में वेलिंग्टन में टीम के साथ जुड़े गए हैं। ईशांत को रणजी ट्रॉफी के मैच में टखने में चोट लग गई थी।

टेलर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि अगर हम सिर्फ बुमराह को देखेंगे, तो समस्या में पड़ जाएंगे। मुझे लगता है कि उनकी पूरी गेंदबाजी लाइन-अप शानदार है। जाहिर सी बात है कि शर्मा की वापसी हुई है जो टीम को नए आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी आक्रमण भी है। हमें उससे भी निपटना होगा। हमें सफल होने के लिए अपना बेहतर खेल खेलना होगा।

पढि़ए-टेस्ट मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट ने कहा- मेरे निशाने पर होंगे ये 3 भारतीय बल्लेबाज, जानिए नाम

अपनी उपलब्धि के बारे में टेलर बोले कि कभी कभार ये केवल रन जुटाना नहीं होता, बल्कि आप एक शख्स के तौर पर इस दौरान विफलताओं से कैसे निपटते हो, यह भी मायने रखता है। आप साथी खिलाड़ी के तौर पर अपनी ट्रेनिंग कैसे करते हो।

Related News