भारतीय रेल प्रशासन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों में से एक वाराणसी जाने वाली कई रेलगाड़ियां 23 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जाएंगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि वाराणसी यार्ड में रेलगाड़ियों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर रेलगाड़ियां को फिलहाल इसी रूट तक ही चलाया जाएगा। इस के अलावा 23 अक्टूबर से कई रेलगाड़ियों के मार्ग बदल दिए जाएंगे। इससे त्योहार के मौके पर लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
विभाग ने नवमी के दिन से गंगा-सतलज, दून और टाटा से अमृतसर जाने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस के रूट बदलने का ऐलान कर दिया है। रेलगाड़ियां वाराणसी से अयोध्या के बदले जंघई, प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएंगी और उसी रूट पर लौटेंगी। मार्ग परिवर्तन 23 से 30 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।
रेलवे की एक खबर ये भी
आपको बता दें कि त्योहार पर अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट है तो भी आपको टेंशन लेने की बात नहीं है। गाड़ियों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने के बाद भी आपको रेलग में कंफर्म टिकट मिल जाएगा। भारतीय रेलवे ने गाड़ियों के रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन कर दिया है.
--Advertisement--