IPL में आज होगा RR vs DC का मुकाबला, जानें किस टीम का पलड़ा भारी

img

मुंबई, 21 अप्रैल। आईपीएल (IPL) के 15 वें सत्र में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) से होगा। इस मैच के रोमांचक होने की पूरी संभावनाएं हैं । राजस्थान ने जहां अब तक छह मैचों में चार जीत के साथ ही आठ अंक हासिल किये हैं और वह तीसरे स्थान पर है। वहीं दिल्ली ने छह मैचों में तीन जीत के साथ ही छह अंक बनाये हैं और वह छठे स्थान पर है।

IPL RR vs DC

आपको बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ((RR)के स्पिनर युजवेंद्र चहल और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कुलदीप यादव में भी टक्कर होगी , अब देखना होगा कि कौन कितना अंकुश लगा पाता है। रायल्स के पास बल्लेबाजी में जोस बटलर जैसा बल्लेबाज है। बटलर ने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 375 रन बनाये हैं और उन्हें रोकना कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए चुनौती होगी।

वहीँ बता दें कि रॉयल्स के लिए चिन्ता का कारण केवल बल्लेबाजी है। शिमरोन हेटमायेर को छोड़कर मध्यक्रम में अब तक उसके अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। वहीं दिल्ली की टीम ने कोरोना संक्रमण के कारण मिचेल मार्श के बाहर होने के बाद भी जिस प्रकार किंग्स का मुकाबला कर जीत दर्ज की है उससे टीम का मनोबल बढ़ा है।

गौरतलब है कि कैपिटल्स के कुलदीप अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में उनका सामना करना बटलर के के लिए आसान नहीं रहेगा। कुलदीप के अलावा कैपिटल्स के पास कुलदीप, अक्षर पटेल और ललित यादव जैसे अन्य गेंदबाज भी हैं।

दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं

दिल्ली कैपिटल्स(DC) : ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट।

राजस्थान रॉयल्स(RR) : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, करुण नायर, रेसी वान डेर डुसेन, जिमी नीशाम, अनुनय सिंह, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल, कुलदीप सेन, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका और केसी करियप्पा।

Related News