img

रूढ़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में गौ संरक्षण स्क्वाड (Cow Protection Squad) दल ने पुलिस के साथ मिलकर दूध की एक डेरी पर रेड की 160 किलो गाय की मीट, कटान के उपकरण और 15 जीवित पशुओं को बरामद किया है। इस केस में तीन लोग अरेस्ट किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, उन्हें गौ संरक्षण स्क्वाड से सूचना मिली कि दूध की डेरी की आड़ में गोकशी को अंजाम दिया जा रहा है। इस पर गौ संरक्षण स्क्वाड टीम के प्रभारी आशीष कुमार के नेतृत्व में तेलीवाला गांव में एक दूध की डेरी की छापा मारकर 160 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण और 15 जीवित जानवरों को बरामद किया गया।

यही नहीं टीम ने मौके से सोनू, आमिर और मौनू नाम के तीन लोगों को भी अरेस्ट कर लिया। हालांकि रिफाकत नाम का एक शख्स फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने सभी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

--Advertisement--