शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान से मचा बवाल, एक बार फिर कही ऐसी बात कि॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मुम्बई में मिलती थीं। राउत ने अपने दावे में बताया कि इंदिरा गांधी करीम लाला से द़क्षिणी मु़म्बई के पायधोनी में मु़लाकात करती थीं। राउत के इस दावे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आने की पूरी संभावना है।

मुम्बई में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये दावा किया। इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि वह राउत के बयान को देखने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे। मालूम हो कि राउत की पार्टी राज्य में NCP और कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार चला रही है।

राउत ने कहा कि 60 से 80 के दशक की शुरुआत तक मुम्बई के अंडरवल्र्ड में करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वर्दराजन मुदालायर तीन डॉन हुआ करते थे। वे तय करते थे कि मुम्बई पुलिस का कमिश्नर कौन होगा और कौन राज्य सचिवालय में बैठेगा। जब हाजी मस्तान मंत्रालय आता तो पूरा सचिवालय उसे देखने के लिए काम छोड़कर नीचे चला आता था।

राउत ने मुम्बई में अंडरवल्र्ड के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय मुम्बई में अंडरवल्र्ड का राज हुआ करता था, आज यहां अंडरवल्र्ड जैसा कुछ नहीं है। दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी जैसे गैंगस्टर महानगर और आसपास के क्षेत्रों पर नियंत्रण रखते थे। बाद में सब देश छोड़कर फरार हो गए।

एक समय पत्रकार रहे राउत ने दावा किया कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम जैसे कई गैंगस्टरों की फोटों भी ली थी इसके साथ ही एक बार उन्होंने एक गैंगस्टर को फटकार भी लगाई थी। अंडरवल्र्ड के विश्व को जानने वाले बताते हैं कि भले ही हाजी मस्तान को मुम्बई में अंडरवल्र्ड का पहला डॉन माना जाता है लेकिन मुम्बई का पहला माफिया डॉन करीम लाला ही था।

पढ़िए- CAA पर उद्धव सरकार का बड़ा ऐलान, कर दी इतनी बड़ी घोषणा कि आया सियासी भूचाल

करीम लाला का असली नाम अब्दुल करीम शेर खान था। वह अफगानिस्तान में पैदा हुआ था और पश्तून समुदाय से ताल्लुक रखता था। करीब 21 साल की आयु में वह भारत आया था। पेशावर के रास्ते मुम्बई पहुंचकर उसने कारोबार में हाथ आजमाया। इसी दौरान वह मुम्बई डॉक से हीरे-जवाहरात की तस्करी करने लगा। तस्करी के काले कारोबार में धीरे-धीरे उसने अपनी पकड़ बना ली।

Related News