Poster: लखनऊ में मचा बवाल- सड़कों पर दिखे Akhilesh Yadav Vs Cm Yogi Aditynath के बैनर, लिखी गई ये बात

img

लखनऊ॥ यूपी के पूर्व सीएम अखलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर मुकदमा दर्ज किए जाने का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। नवाबों के शहर लखनऊ के मार्गों पर आज एक पोस्टर (Poster) लगा है, जिसमें एक ओर सपा चीफ अखिलेश की तस्वीर है, जबकि दूसरी ओर सीएम योगी (Cm Yogi Aditynath) की फोटो है। इस बहाने सपा ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है।

akhilesh yogi

राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर मुख्य मंत्री योगी (Cm Yogi Aditynath) एवं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक साथ वाला एक पोस्टर (Poster) लगाया गया है। मुरादाबाद में अखिलेश यादव पर हुई FIR के मामले के बाद होर्डिंग लगाया गया है। बैनर में अखिलेश यादव पर शिकायत लिखवाने एवं मुख्यमंत्री योगी पर मुकदमे हटाने की बात का जिक्र है।

ये बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर कर रहा था इस तरीके की अश्लील पोस्ट, मामला दर्ज

इसी के अंतर्गत पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सपा सरकार बनने पर फेक एनकाउंटर की जांच- पड़ताल होगी। सपा चीफ ने कहा कि फर्जी एनकाउंटर के साथ ही हिरासत में मौतों की जांच भी होगी, मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट और पीड़ित परिवारों की शिकायत पर जांच होगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज संविधान पर हमले हो रहे हैं। (Poster)

कंगना ने शेयर की इस मंदिर की तस्वीर, लिख दी ये बात, वायरल हुई पोस्ट

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि नेताओं पर फर्जी मुकदमों और जांच एजेंसियों के छापे के साथ शारीरिक हमले भी हो रहे हैं। भाजपा के राजनीतिक कुत्सित इरादों का परिणाम ऐसी स्थितियां है। अखिलेश ने कहा कि दूसरों पर सिंडिकेट से संचालित होने का आरोप लगाने वाले वास्तव में संघीकेट हैं। (Poster)

चीन से तनाव के बीच इस जगह की फॉरवर्ड चौकियों में सैन्य हलचल तेज, हेलीपैड पर भी सेना
बिहार की राजनीति में हो रही उथल पुथल, पोस्टर से गायब किया गया इस नेता का चेहरा
अखिलेश यादव ने कहा- मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, बताया ये बड़ा कारण
Related News