बिहार में अभी भी जारी है बवाल, छात्रों ने इस ट्रेन में लगाई आग, जानें कितना हुआ नुकसान

img

बिहार। बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली की वजह से आज तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज भी छात्रों ने कई स्थानों पर ट्रेनों में आग के हवाले कर दिया। इससे पहले यानी कल पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में जमकर बवाल काटा गया था और रेलवे की संपत्ति को भारी क्षति पहुंचाई गई थी।

TRAIN BIHAR

बताया जा रहा कि मंगलवार को सीतामढ़ी में तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया था। भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार सुबह ही रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान कर दिया था। बावजूद इसके छात्रों का गुस्सा अभी थमा नहीं है और पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है।

इसी कड़ी में आज गया में भी छात्रों ने जमकर बवाल काटा। छात्रों ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर पथराव किया। इसके साथ ही यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में भी आग दी। धू-धू कर जल रही ट्रेन की बोगियों को बुझाने के लिए तत्काल फायर बिग्रेड की टीम बुलाई गई जिसने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। छात्रों के भारी आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है। इसके बाद भी बवाल थम नहीं रहा है। छात्रों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी निशाना बनाया है।

Related News