
भारत में अब नहीं बिकेंगे घटिया जूते! 1 जुलाई 2023 से भारत में घटिया फुटवियर के निर्माण और बिक्री पर बैन लगा दिया जाएगा। सरकार ने फुटवियर इकाइयों को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के मानदंडों के अनुपालन में गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) लागू करने का निर्देश दिया है।
सरकार के इस आदेश के बाद देश में घटिया फुटवियर का उत्पादन और बिक्री दोनों बंद हो जाएगी. इसके लिए सरकार ने फुटवियर कंपनियों को निर्देश दे दिए हैं. सरकार ने फुटवियर कंपनियों के लिए मानक लागू कर दिए हैं.
अब उन्हें इन मानकों का पालन करते हुए जूते-चप्पल का उत्पादन करना होगा. QCO के दायरे में 27 फुटवियर उत्पादों को शामिल किया गया है। बाकी 27 उत्पादों को भी अगले साल दायरे में लाया जाएगा.
आपको बता दें कि सरकार ने फुटवियर कंपनियों को गुणवत्ता नियंत्रण आदेश का पालन करने की सलाह दी है। इसके लिए मानक लागू कर दिए गए हैं। नए नियम के तहत जूते बनाने के लिए टेस्टिंग लैब, बीआईएस लाइसेंस और आईएसआई मार्क नियमों की जरूरत होगी। सरकार ने 1 जुलाई से सभी फुटवियर कंपनियों के लिए QCO अनिवार्य कर दिया है. सरकार के नए निर्देश के बाद अब देश में कम गुणवत्ता वाले जूते-चप्पल नहीं बनेंगे।