Russia Ukraine War: सख्त हुआ यरोपीय संघ, रूस- बेलारूस पर लगाए गए बड़े प्रतिबंध

img

ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ (EU) ने यूक्रेन पर रूस द्वारा किये गए हमले पर नाराजगी जताते हुए रूस और बेलारूस के खिलाफ प्रतिबंधों का दायरा बढ़ा दिया है। यूरोपीय आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘नए प्रतिबंधों के अंतर्गत रूसी संघ को राजस्व देने वाले 14 कुलीन वर्गीय और प्रमुख व्यावसायियों पर बैन लगाए गए हैं।

Russia Ukraine Crisis

इसके साथ ही दोनेत्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के साथ रूस की सहयोग संधि के सरकारी निर्णयों को हरी झंडी दिखाने वाले रूसी संघीय परिषद के 146 सदस्यों पर भी प्रतिबंधों में इजाफा किया गया है। इसके साथ ही यूरोपीय संघ ने रूस को समुद्री नौवहन और रेडियो संचार प्रौद्योगिकी के निर्यात पर नए प्रतिबंध लगाने का भी प्लान बनाया है।

इसी कड़ी में ईयू ने तीन बेलारूसी बैंकों, अर्थात् बेलाग्रोप्रोम बैंक, बैंक डबराबाइट और बेलारूस गणराज्य के विकास बैंक को स्विफ्ट सिस्टम से अलग करने पर सहमति जताई है।

Related News