कोरोना पर बड़ा वार- रूस भारत समेत इन देशों को एक अरब कोरोना वैक्सीन के देगा डोज़!

img

रूस ने भारत सहित एशिया और लेटिन अमेरिकी देशों को अपनी नई विकसित कोरोना वैक्सीन ‘स्पुतनिक वी’ के एक अरब और दो सौ करोड़ डोज़ वितरित किए जाने का दावा किया है। अमेरिकी दैनिक ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ ने रूस के एक अवकाश प्राप्त राजनयिक से इंटरव्यू के आधार पर कहा है कि रूसी वैक्सीन शोधशास्त्री जल्द ही भारत और ब्राज़ील सहित कुछ देशों में वैक्सीन से संबंधित कार्यशालाएँ आयोजित करेंगे। इसके लिए संबंधित सरकारों से इस दिशा में मंत्रणा चल रही है।

उन्होंने कहा कि रूसी वैक्सीन ‘स्पुतनिक वी’ की दुनिया भर में मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा है कि इस साल के अंत तक रूस में तीस लाख वैक्सीन के डोज़ तैयार कर लिए जाएंगे।

जेनेवा में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं। उन्होंने बुद्धवार को एक निराशाजनक वक्तव्य में कहा है कि अगले वर्ष जुलाई तक किसी भी वैक्सीन के विकसित होने अथवा मार्केट में आने की कोई संभावना नहीं है।

 

Related News