कमाई के मामले में सचिन पायलट से आगे है उनकी पत्नी साराह, काम जानकर हैरान रह जाएंगे आप, जानिए पूरी संम्पत्ति का ब्यौरा

img

नई दिल्ली॥ कांग्रेस पार्टी के युवा नेता तथा राजस्थान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

Sachin pilot

बीते सप्ताह ही सचिन पायलट ने भाजपा नेता ओम माथुर से मुलाकात की है, जिसके बाद इन कयासों को बल मिल रहा है, सचिन पायलट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अहब्दुल्ला की बेटी साराह अब्दुल्ला से लव मैरिज की है। उनकी लव स्टोरी के बारे में तो आपने खूब पढा और सुना होगा, आज हम आपको उनकी कमाई के बारे में बताते हैं।

2018 राजस्थान विधानसभा इलेक्शन में सचिन पायलट ने जो हलफनामा दिया था, उसके अनुसार, वो लगभग पांच करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, हलफनामे के मुताबिक, पायलट की कमाई उनकी पत्नी साराह से करीब आधी है, सचिन ने अपनी सलाना कमाई 10 लाख रुपये बताया था, जबकि उनकी पत्नी सोशल वर्क से प्रतिवर्ष 19 लाख रुपए कमाती है।

sachin

परिवार संभालती हैं

जहां पिता के जाने के बाद युवा नेता पायलट पूरी तरह से राजनीति में एक्टिव हो गए, वहीं उनकी बीवी साराह परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साराह समाज सेविका के साथ-साथ एक ट्रेंड योगा इंस्ट्रक्टर भी है, इसके साथ ही गुरुग्राम में साराह के नाम एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स है, जिससे उन्हें अच्छा-खासी इनकम होती है।

Related News