सचिन और इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक ही मैच से शुरू किया था टेस्ट क्रिकेट का सफर

img

भारतीय क्रिकेट इतिहास भले उतना खूबसूरत ना हो, लेकिन दुनिया भर ख्याति प्राप्त और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड क्रिकेट की दुनिया में आज भी कायम है. लेकिन इस इतिहास के साथ एक इत्तेफ़ाक़ भी जुड़ा हुआ है. और ये इत्तेफ़ाक़ इसलिए भी रोचक हो जाता है क्यूंकि इसका रिश्ता हमारे पडोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.

गौरतलब है कि क्रिकेट की दुनिया में लिखे जाने वाले इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ियों का पहला टेस्ट याद किया जाता है. लेकिन शायद ही ऐसा दो बार हुआ हो कि एक मैच में दो देश के एक-एक महान खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला हो. यह मैच हुआ था भारत और पाकिस्तान के बीच जिसमें भारत के महान सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के महान गेंदबाजों में से एक वकार युनिस ने अपना अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

ओलंपिक चैनल में बड़ा बदलाव, अब इस भाषा में सुनिए खिलाडियों का सफर

अब आपको जानने की इच्छा होगी की ये मैच कब हुआ, तो चलिए हम आपको बताते है कि इस क्रिकेट इत्तेफ़ाक़ और इतिहास की कहानी। यह टेस्ट मैच भारत का 1989 का पाकिस्तान दौरे का पहला मैच था. उस समय भारतीय टीम की कप्तानी क्रिस श्रीकांत कर रह थे वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की कप्तानी इमरान खान के हाथों में थी. लेकिन सबकी निगाहें दो युवा चेहरों पर थी. एक भारत के सचिन तेंदुलकर थे जो 16 साल और 205 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे. दूसरे पाकिस्तान के वकार युनिस जो 17 साल 364 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे.

Related News