सचिन ने 14 साल पहले आज ही के दिन वनडे में किया था ये कारनामा, बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने दी थी सलामी

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, किंतु उन्होंने 14 साल पहले एकदिवसीय क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था,जिससे विश्व भर के क्रिकेट प्रशंसक आश्चर्य चकित हो गए थे।

sachin

तेंदुलकर ने 14 साल पहले आज ही के दिन 29 जून 2007 को एकदिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किये थे। उन्होंने यह उपलब्धि बेलफास्ट में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध हासिल की थी। सचिन ने अपने एकदिनी करियर में कुल 18426 रन बनाए हैं, जो विश्व रिकॉर्ड आज भी कायम है।

इस मैच में जैक कैलिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज मोर्न वैन विक ने 82 और विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बॉउचर ने नॉटआउट 55 रन का योगदान दिया।

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सचिन ने आंद्रे नेल के पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया और फिर अंतिम गेंद पर ओवरथ्रो के कुल 5 रन से इस प्रारूप में अपने 15 हजार रन पूरे किए।हालांकि वह शतक से मात्र सात रन से चूक गए और 93 रन बनाकर 32वें ओवर की 5वीं गेंद पर शबालाला की गेंद पर बोल्ड हुए। सचिन ने 106 गेंदों का सामना किया और कुल 13 चौके और 2 छक्के अपनी पारी में लगाए।

मुकाबले में सचिन के अलावा सौरव गांगुली ने 42 और युवराज सिंह ने नॉटआउट 49 रन का योगदान दिया। यह फ्यूचर कप सीरीज का दूसरा एकदिनी मैच था। सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 200 टेस्ट और 463 एकदिनी मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक हैं जबकि एकदिनी में उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मे 46 और एकदिनी में 154 विकेट भी लिए है।

Related News