सचिन पायलट होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, इस बड़े नेता ने दिया…

img

नई दिल्ली॥ सचिन पायलट होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, इस बड़े नेता ने दिया बड़ा बयान। मध्यप्रदेश राज्य के बाद अब राजस्थान प्रदेश में भी राजनीतिक उठापटक जारी है। खास बात ये है कि जहां मध्य प्रदेश में ये बवाल कांग्रेस बनाम BJP का था तो वहीँ, राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी में ही अखाड़ा जम गया है।

Sachin Pilot And vasundhara raje

यही नहीं, राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बागी धड़े के पक्ष में खड़े होते हुए विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट परिस्थितिवश राजस्थान के सीएम बन सकते हैं। पूनिया ने कहा कि सचिन की योग्यता को आधार बताया। हालांकि पूनिया ने भाजपा के समर्थन के सवाल पर कोई उत्तर नहीं दिया।

भारतीय जनता पार्टी का समर्थन मिलेगा या नहीं

एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं। हालाँकि अभी मामला अदालत में है, इसलिए इसपर अधिक नहीं बोल सकते। वहीं जब उनसे पूछा गया कि सचिन पायलट को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन मिलेगा या नहीं?

इसपर पूनिया ने बताया कि सचिन पायलट ने कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही ये कदम उठाया है, उन्हें क्या करना है, कैसे करना है, ये उन्हें सोचना है, उनके कोई कदम उठाने के बाद ही हम इस विषय में कुछ सोच विचार करेंगे। बता दें कि राजस्थान न्यायालय ने भी इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है।

अदालत ने अपने फैसले में राजस्थान में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि सोमवार को सर्वोच्च अदा’लत में इस मामले में सुनवाई होनी है। अदालत ने मोदी सरकार को भी इस मामले में पक्षकार बनाया है। राजस्थान की सियासत की स्थिति की बात करें तो राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीट है। ऐसे में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 101 विधायक की आवश्यकता होगी।

Related News