दुखद खबर: बॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री का हुआ निधन, कर चुकी है सगे भाई के साथ रोमांस

img

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार मीनू मुमताज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीनू ने 79 वर्ष की आयु में दुनिया छोड़ी। उनके निधन की जानकारी उनके भाई अनवर ने दी। मीनू ने परदे पर कॉमेडी और साइड रोल करके खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा कॉमेडियन एक्टर जॉनी वॉकर के साथ जमी थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली थी। मीनू मुमताज ने साल 1963 में डायरेक्टर सैयद अली अकबर से शादी की थी और कनाडा में बस गयी थी। कनाडा में ही उन्होंने आखिरी साँस ली।

meenu mumtaz

बता दें कि मीनू मुमताज बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और कॉमेडियन महमूद की बहन थीं। उनका जन्म 26 अप्रैल 1942 में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही डांस का प्रशिक्षण लिया था। बता दें कि महमूद का पूरा परिवार ही फिल्मों से जुड़ा था ऐसे में मीनू भी फिल्मों में आ गई थीं। उन्हें सबसे पहला ब्रेक देविका रानी ने दिया था। उन्होंने मीनू को बॉम्बे टॉकीज में बतौर डांसर रख लिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘घर घर में दीवाली’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।

ये फिल्म साल 1955 में रिलीज हुई थी। हालांकि इस फिल्म से मीनू को कोई खास पहचान नहीं मिल पायी थी। इसके बाद फिल्म ‘सखी’ से उन्हें लोग पसंद करने लगे थे। साल 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में सगे भाई महमूद के साथ उन्होंने पर्दे पर रोमांस किया था। पर्दे पर भाई बहन के रोमांस को देखकर दर्शक काफी भड़क गए थे और उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

Related News