उत्तराखंड में बुजुर्ग के जज्बे को सलाम, करना चाहते हैं अपनी सम्पत्ति दान

img

देहरादून ।। हिंदुस्तान में CORONA_VIRUS से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तराखण्ड में भी सात मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो मरीज सही होकर घर जा चुके हैं।

पुलिस प्रशासन से साथ ही लोग अपने स्तर भी संकट की इस कड़ी में फंसे लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में देहरादून के एक बुजुर्ग ने उत्तराखण्ड सरकार से अपनी सम्पत्ति दान करने की पेशकश की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव को लिखा है।

बुजुर्ग का नाम जोध सिंह चावला है। उनकी उम्र 85 बरस है। उनकी उक्त संपत्ति विकासनगर के चिरंजीपुर पहाड़ी गली में है। वहीं धर्मावाला में जमीन भी है। जिसे वह दान में देना चाहते हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन के पास रहने वाले अरुण सक्सेना ने अपनी प्रॉपर्टी को भी सरकारी यूज में लाने की पेशकश की है। उनका कहना है कि ये सम्पत्ति खाली है, हो सकता है सरकार के काम आ जाये।

पढ़िए-उत्तराखंड के इन 15 अस्पतालों में होगा सिर्फ CORONA से पीड़ित लोगों का इलाज, देखिए लिस्ट

सहायता के लिए प्रशासन को निरंतर लोगों की अपील आ रही हैं। हर्रावाला निवासी राकेश सुंदरियाल ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी 50 बेड की सम्पत्ति को अधिग्रहित करने की पेशकश की है। ताकि यहां पर क्वारंटीन सेंटर या राहत शिविर बनाया जा सके।

Related News