Samsung Galaxy Z Flip 4 : कल Samsung लॉन्च कर रहा यह जबर्दस्त स्मार्टफोन, आइये जानते है इसके शानदार, खास फीचर्स

img

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 (Samsung Galaxy Z Flip 4) कल यानी 10 अगस्त को samsung अपने नई स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च होने करने जा रहा है। आइये लॉन्च से पहले ही हम आपको बताते है कि, इस जबर्दस्त स्मार्टफोन, शानदार, खास फीचर्स बतादें कि, एक टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन की कीमत के साथ सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं इसकी डीटेल (Samsung Galaxy Z Flip 4)

Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च करने वाला है (Samsung) (Samsung Galaxy Z Flip 4)

सैमसंग (Samsung) 10 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नए स्मार्टफोन्स- Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन्स के साथ इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज और गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को लॉन्च करने वाली है। इन सभी डिवाइस के फीचर और प्राइसिंग को लेकर यूजर्स के मन में काफी एक्साइटमेंट है। (Samsung Galaxy Z Flip 4)

गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के साथ गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को किया था लीक (Samsung Galaxy Z Flip 4)

टिपस्टर Winfuture.de ने हाल में गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के साथ गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया था। अब टिपस्टर ने गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के सारे स्पेसिफिकेशन्स खुलासा कर दिया है। इस लीक में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत के बारे में भी बताया गया है। आइए जानते हैं डीटेल। (Samsung Galaxy Z Flip 4)

इतनी होगी कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 4)

लीक के अनुसार यूरोप में इस फोन की शुरुआती कीमत 1099 यूरो (करबी 89,300 रुपये) होगी। फोन का प्री-ऑर्डर 10 अगस्त से शुरू हो जाएगा। वहीं, इसकी ओपन सेल के लिए यूजर्स को 25 अगस्त तक का इंतजार करना होगा। फोन की भारत में कीमत क्या होगी इस बारे में ऑफिशियल जानकारी कल के लॉन्च इवेंट में ही दी जाएगी। (Samsung Galaxy Z Flip 4)

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy Z Flip 4)

लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 1080×2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दे सकती है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 21.9:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन के बैक पैनल पर कंपनी 512×260 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 1.9 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दे सकती है। (Samsung Galaxy Z Flip 4)

12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक… (Samsung Galaxy Z Flip 4)

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर शामिल है। फोन में दिया गया मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। सेल्फी की बात करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में आपको 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। (Samsung Galaxy Z Flip 4)

फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और इसमें 3700mAh की बैटरी ऑफ (Samsung Galaxy Z Flip 4)र…

कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और इसमें 3700mAh की बैटरी ऑफर की जाएगी। यह बैटरी 25 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग के लेटेस्ट UI पर काम करेगा। (Samsung Galaxy Z Flip 4)

Optical Ilussion : आपकी नजर है बाज जैसी तेज, तो इस तस्वीर में छिपा है मेढक, photo vairol

Zodiac Sign: समाज में अलग पहचान बनाते हैं इस राशि के जातक

Asia Cup 2022 : जडेजा ने दिया चौंका देने वाला बड़ा बयान, कहा ‘दिनेश कार्तिक को मैं टीम इंडिया में शामिल नहीं करूंगा’

 

Related News