नई दिल्ली। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने ये दावा किया है कि उनकी पत्नी और टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा बांग्लादेश में छेड़छाड़ का शिकार हुईं थीं। इसके लिए बांग्लादेशी क्रिकेट शब्बीर रहमान जिम्मेदार थे।
ये घटना चार साल पहले की है, जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ बांग्लादेश के एक घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ढाका पहुंचे थे। उसी दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान ने सानिया मिर्जा के साथ छेड़छाड़ की थी। ये वाकया मैदान पर हुआ था। सानिया यहां शोएब मलिक की टीम की हौसला अफजाई के लिए पहुंचीं थीं।
बांग्लादेशी मीडिया की मानें तो इसे लेकर शोएब मलिक ने ढाका मेट्रोपोलिस की क्रिकेट कमेटी के सामने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी।
26 साल के बांग्लादेशी क्रिकेटर रहमान हमेशा से ही विवादों में रहते हैं। हाल में ही उन्हें एक घेरलू फैन के साथ बदसलूकी के बाद 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया था। उन्हें एशिया कप के लिए चुनी गई बांग्लादेश की टीम में भी जगह नहीं दी गई है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान रहमान बिना बोर्ड को जानकारी दिए टीम होटल में अपनी एक महिला मित्र को लेकर पहुंच गए थे। इसी वजह से बोर्ड ने रहमान पर जुर्माना लगाया था।
--Advertisement--