img

नई दिल्ली: हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने नया धमाका कर दिया है. सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है.

सपना चौधरी

इस वीडियो में भोजपुरी (Bhojpuri)-बॉलीवुड (Bollywood)-हरियाणा (Haryana)-पंजाबी (Punjabi) सिनेमा में हंगामा बरपा चुकीं सपना कमाल की लग रही हैं और उनका अंदाज काफी मॉडर्न भी है.

इस वीडियो में सपना चौधरी पूरे स्वैग में हेलीकॉप्टर से उतरती हैं और लाल फरारी में सवार होकर हवा हो जाती हैं. दिलचस्प यह है कि उनको प्रेम करने वाला आशिक वहां टूव्हीलर लेकर आया होता है, लेकिन अब सपना चौधरी चेतक पर कहां बैठने वाली.

घबराइए मत, सपना चौधरी ने असल जिंदगी में किसी को धोखा नहीं दिया है. बल्कि ये फुटेज उनके म्यूजिक वीडियो का है जिसमें वे बहुत ही बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं.

इस सॉन्ग में सपना चौधरी का स्वैग भी बहुत ही कमाल का है. फिर हेलीकॉप्टर और फरारी जैसी चीजें तो हैं ही, लेकिन ये गाना भी कोई कम मस्त नहीं है. सपना चौधरी के हिट सॉन्ग्स की तरह यह सॉन्ग भी कमाल का है.

--Advertisement--