Saudi Arab ने तेल की बढ़ती कीमतों पर दिया कुछ ऐसा बयान, दुनिया के सामने रखी वजह

img

दुबई, 22 मार्च। सऊदी अरब (Saudi Arab) ने कहा है कि वैश्विक बाजार में तेल की आपूर्ति की कमी के लिए वह कोई जिम्मेदारी नहीं उठाएगा। यमन के ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले से सऊदी में तेल उत्पादन बाधित होने के बाद यह बयान आया है।

Saudi Arab

आपको बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण ईंधन की कीमतों में हुई वृद्धि और उत्पादन वृद्धि को नियंत्रित करने के ओपेक और अन्य तेल उत्पादक देशों के बीच समझौते को लेकर चल रही बातचीत के बीच में सऊदी अरब (Saudi Arab) ने यह बात कही है। फिलहाल स्थिति यह है कि अमेरिका में लोगों को पंपों पर गैसोलीन (वाहन ईंधन) के लिए रिकॉर्ड कीमत चुकानी पड़ रही है।

वहीँ ज्ञात हो कि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हूतियों के खिलाफ मुकाबले के लिए ऊर्जा आपूर्ति बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपनी जिम्मेदारी उठाए। बयान में कहा गया है कि हूतियों के बार-बार हमले से सऊदी अरब की उत्पादन क्षमता और अपने वादे (तेल उत्पादन और आपूर्ति संबंधी) पूरा करने की क्षमता प्रभावित हो रही है। (Saudi Arab)

बयान में कहा गया है कि इससे विश्व बाजार में ऊर्जा आपूर्ति की सुरक्षा और स्थिरता को खतरा पैदा हो गया है। सोमवार को खरीद-बिक्री में बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत 112 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया था। यमन के विद्रोहियों ने रविवार को सऊदी अरब के तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन को निशाना बनाकर सिलसिलेवार हमले किए।(Saudi Arab)

Saudi Arab के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि लाल सागर के तट पर स्थित यान्बु पेट्रोकेमिकल्स परिसर पर हुए हमले से तेल उत्पादन में अस्थाई कमी आई थी।

Saudi Arab के इस शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला, इतने लोगों की हुई मौत, ये संगठन ज़िम्मेदार

Related News