अब इस मुस्लिम देश ने पाक को दिया झटका, POK-गिलगित और बाल्टिस्तान पर रखी ये अलग राय

img

लाहौर॥ पाकिस्तान व सऊदी अरब के मध्य तनाव बढ़ता जा रहा है, अबकी दफा सऊदी ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के मैप से ही हटा दिया है। पीओके के कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने ट्वीट कर इस बात की सूचना दी है कि सऊदी अरब ने पाक को गुलाम कश्मीर तथा गिलगित- बाल्टिस्तान को मैप से हटा दिया है।

pak saudi

खबर के मुताबिक सऊदी अरब G-ट्वेंटी शिखर सम्मेलन के आयोजन की अध्क्षता के लिए 20 रियाल का बैन्कनोट जारी किया है। इस बैंकनोट पर ग्लोबल मैप में गिलगिट-बाल्टिस्तान और गुलाम कश्मीर को पाक के मैप में नहीं दिखाया गया है।

पाकिस्तान को तगड़ा झटका

आपको ज्ञात करा दें कि पाकिस्तान हर बड़े स्तर पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है। वह अन्य मुल्कों की सहानुभूति बटोरने के लिए प्रयास कर रहा है। किंतु तुर्की के अलावा उसका कोई भी साथ देने को तैयार नहीं है। सऊदी अरब से अपेक्षा थी कि वह इस मसले में उसका साथ देगा। किंतु इसका उलट देखने को मिला। पाकिस्तान सऊदी अरब को अपना सच्चा मित्र बताया आया है। ऐसे में यह पाकिस्तान के लिए बहुत करारा झटका है।

Related News