ईद की नमाज को लेकर सऊदी अरब के मुफ्ती-ए-आजम जारी किया फतवा, हर मुस्लिम जरूर करें॰॰॰

img

सऊदी अरब॥ मुफ्ती-ए-आजम शेख अब्दुल अजीज अब्दुल्लाह अल शेख ने कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे विश्व के मुस्लिमों के लिए ईद की नमाज अदा करने को लेकर एक फतवा जारी किया है।

Saudi Mufri-e-Azam Fatwa for Eid Prayer

फतवे में कहा गया है कि आने वाली ईद के मौके पर आयोजित होने वाली विशेष नमाज को अदा करने के लिए मुस्लिमों को सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करना चाहिए। इसके लिए ईदगाह एवं मस्जिदों आदि में अगर जरूरत पड़े तो तीन बार ईद की नमाज अदा करने की गुंजाइश है। मुफ्ती आजम का कहना है कि जगह की कमी को देखते हुए यह कदम उठाया जा सकता है।

मुफ्ती-ए-आजम शेख अब्दुल अजीज ने दुनियाभर के मुस्लिमों खासतौर से उन देशों के मुस्लिमों से अपील की है जहां पर मुसलमान अल्पसंख्यक के तौर पर रह रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे देशों में मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है और मस्जिद आदि कम हैं।

वहां पर ईद की नमाज अदा करने के लिए तीन बार जमात करने की इजाजत शरीयत ने दी है। उनका कहना है कि इस तरह के हालात में जब किसी महामारी की वजह से लोगों की जान जाने का खतरा पैदा होता है, वहां पर इस तरह की व्यवस्था की जा सकती है। मुफ्ती-ए-आजम ने कहा है कि कोविड-19 महामारी एक दूसरे से मिलने और गले आदि लगने से भी फैल सकती है।

इसलिए ईद के अवसर पर मुस्लिमों को इस तरह के कदम उठाने से बचना चाहिए। उनका कहना है कि इस्लाम में मानवता को बचाने के लिए कई तरह के कदम उठाने के लिए कहा गया है। उनका कहना है कि इसीलिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा करने की अपील की जा रही है।

Related News