‘मुझे अरेंज मैरिज से बचाओ’, लड़की ढूंढने के लिए लगवा दिए पोस्टर बैनर, लगा मैसेज का अंबार

img

हमारे देश हिंदुस्तान में कई लोगों की शादियां अरेंज मैरिज (माता पिता द्वारा तय की गई शादी) होती है। परिजन उनके लिए वर-वधु चुनते हैं। हालांकि कई लोगों की लव मैरिज भी होने लगी है। वहीं, इंग्लैंड के एक युवक ने अरेंज मैरिज से बचने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि वो दुनियाभर में मशहूर हो गया।

london marriage hoardings

वर्तमान में कई युवक-युवतियां लव मैरिज कर रहे हैं। जबकि, अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें अरेंज मैरिज के लिए कहा जाता है। इंग्लैंड के एक शख्स ने इससे बचने का अजीब ढोंग रचाया। अब उसकी चर्चा विश्वभर में हो रही है। इसने लंदन में बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगवा दिए। इन पोस्टर बैनर पर उसने लिखवाया- Save Me From An Arranged Marriage’!

युवक को एक अच्छी जीवनसाथी की तलाश

आपको बता दें कि मूलत: मोहम्मद मलिक पाकिस्तान के निवासी हैं। उन्होंने मैरिज करने के लिए अजीब तरीका निकाला है। ये एक तरह का शादी के लिए ऐड है। सीधे बैनर पोस्टर पर अपनी शादी का ऐड छपवा दिए। ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में कई स्थानों पर ये पोस्टर लगे हुए है।

युवक ने अपनी शादी के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है। इसके जरिए सिंगल युवतियां उनसे बातचीत कर सकती हैं। युवक ने पोस्टर पर अपनी फोटो लगाई है और साथ ही ‘अच्छी लड़की’ की तलाश से जुड़ा एक संदेश लिखा है। युवक के पोस्टर बैनर लगवाने के बाद मैसेज और कॉल्स का अंबार लगा हुआ है।

Related News