Sawan / Kanwar Yatra : सावन का पहला सोमवार आज, कांवड़ यात्रा को लेकर हुआ रूट डायवर्जन

img

Sawan / Kanwar Yatra : सावन का पहला सोमवार आज, कांवड़ यात्रा को लेकर हुआ रूट डायवर्जन

दिल्ली से मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद समेत इन जगहों का बदला रूट

हापुड़। भारत सरकार के आदेशानुसार सभी जिलों के प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर कई रूट का डायवर्जन प्लान किया गया। जो कि सावन Sawan का पहला सोमवार यानि आज से लागू हो गया है। साथ ही आपको ये भी बताते चलें कि, ये डायवर्जन शिवरात्रि तक लागू रहेगा।

पुलिस अफसरों ने रूट डायवर्जन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। कांवड़ यात्रा Kanwar Yatra को लेकर रूट डायवर्जन प्लान सोमवार से लागू हो जाएगा। ये डायवर्जन शिवरात्रि तक लागू रहेगा। पुलिस अफसरों ने रूट डायवर्जन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए हैं।

दिल्ली से मुरादाबाद-बरेली

दिल्ली- गाजियाबाद से आकर मुरादाबाद-बरेली जाने वाले भारी वाहन लालकुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन डासना छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो उसे यू टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।

दिल्ली से हरिद्वार

हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून जाने वाले सभी भारी वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल से होते हुए जाएंगे। इसी मार्ग से वापस भी आएंगे।

मुरादाबाद से गाजियाबाद-दिल्ली

मुरादाबाद से गाजियाबाद-दिल्ली जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल बबराला, नरौरा, डिबोई बुलन्दशहर, सिकंदराबाद होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली को जाना होगा।

गजरौला से गाजियाबाद-दिल्ली

गजरौला चौपला से वाया गावन, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदराबाद वाया होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली को जाएगा।

हापुड़ से मुरादाबाद-बरेली

हापुड़ से बुलन्दशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जाने वाला वाहन निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी होते हुए गंतव्य जाएंगे।

हापुड़ से हरिद्वार-देहरादून

हापुड़ से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार व देहरादून जाने वाले वाहन निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए गंतव्य जाएंगे।

छोटे और हल्के वाहन का रूट (20 से 26 जुलाई तक)

दिल्ली से मुरादाबाद-बरेली
दिल्ली-गाजियाबाद से मुरादाबाद बरेली जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकदराबाद, बुलन्दशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।

दिल्ली एनसीआर से मेरठ
हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार व देहरादून जाने वाले छोटे वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए गंतव्य जाएंगे।

मेरठ से मुरादाबाद
मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर कांठ छजलैट होते हुए मुरादाबाद को जाएंगे।

गढ़ से डायवर्जन प्लान

1 – ब्रजघाट से जल लेकर अमरोहा/मुरादाबाद/रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले कांवड़िए ब्रजघाट अंडरपास होते हुए एनएच 9 की बाईं लेन से जाएंगे। दाहिनी लेन पर आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।
2- ब्रजघाट से जल उठाकर हापुड, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर की ओर जाने वाले कांवड़िए ब्रजघाट से एनएच 9 की दाहिनी पटरी से जाएंगे। बांईं मे लेन पर आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।

Online Ration Card: ‘मुफ्त आनाज’ पाने के लिए बनवाएं राशन कार्ड, बनवाने के लिए करें बस ये काम

Red Alert: इस राज्य में 19 को तबाही मचा सकती है बारिश, IMD ने यात्रा न करने की दी सलाह

 

 

Related News