Sawan Skanda Sashti 2022: इस डेट को है सावन स्कंद षष्ठी व्रत

img

भगवान शिव जी के प्रिय सावन मा​ह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि (Sawan Skanda Sashti 2022) को स्कंद षष्ठी व्रत रखा जाएगा। यह व्रत 03 अगस्त दिन बुधवार को है। स्कंद षष्ठी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना करने का विधान है। कहते हैं कि सावन माह में शिव परिवार की पूजा करना बेहद महत्वपूर्ण होता है और इससे शिव की कृपा मिलती है। आइये जानते हैं सावन स्कंद षष्ठी व्रत की तिथि, पूजा मुहूर्त, योग आदि के बारे में विस्तार से।

सावन स्कंद षष्ठी व्रत तिथि (Sawan Skanda Sashti 2022)

पंचांग में बताया गया है कि श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि का आरंभ 03 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 41 मिनट से होगा और यह तिथि 04 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 40 मिनट तक मान्य रहेगी। उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, सावन स्कंद षष्ठी व्रत 03 अगस्त दिन बुधवार (Sawan Skanda Sashti 2022) को रखा जाएगा।

सावन स्कंद षष्ठी मुहूर्त

3 अगस्त को पड़ने वाली स्कंद षष्ठी व्रत (Sawan Skanda Sashti 2022) के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। सिद्ध और साध्य योग के साथ हस्त और चित्रा नक्षत्र भी इस दिन बनेगा। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो ये सभी योग और नक्षत्र बेहद शुभ होते हैं। स्कंद षष्ठी के दिन सिद्ध योग सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 49 मिनट तक रहेगा है उसके बाद साध्य योग शुरू हो जायेगा।

Shiv Chalisa का पाठ करने से प्रसन्न होते हैं शिव, दूर करे हैं संकट

Pur means city or fort : शहरों और गांवों के नाम के आगे क्यों लगाया जाता है ‘पुर’?, आखिर क्या होता है ‘पुर’ का मतलब? जानिए इसके पीछे का राज व रहस्य

brightcom share price : भारतीय शेयर बाजार में सपाट हुई शुरुआत, हरे निशान में खुलकर लुढ़के, एफएमसीजी के शेयरों में कमजोरी

Dussehra 2022: कब है दशहरा? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, तिथि और महत्व

Related News