एसबीआई अलर्ट! खाताधारक जल्द कर लें ये कार्य, वरना मुसीबत होगी

img

नई दिल्ली॥ भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट कर कहा है कि यदि किसी ग्राहक का फोन नंबर और ईमेल आईडी बदला है तो वे इसे जल्द से जल्द बैंक में अपडेट करा लें। ऐसा नहीं होने करने पर आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर एसबीआई ग्राहकों को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करने के लिए कहा है। ट्वीट में बैंक ने बताया कि ग्राहक अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी तुरंत अपडेट करा लें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण सूचना छूट न जाए।

  • ओटीपी, पिन (PIN), एक्टिवेशन मैसेज सही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आ सके।
  • अकाउंट स्टेटमेंट सही ई-मेल आईडी पर आए। गलत जगह जाने या नहीं मिलने पर आपको परेशानी हो सकती है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो भी अहम जानकारी या अलर्ट ग्राहकों को भेजता है, वह आपको मिल सके।

पढ़िए-रो पड़े निर्भया का इलाज करने वाले डॉक्टर, किए ये चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि बैंक में अपना रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने के लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। SBI अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प देता है।

Related News