इस बड़े बैंक में ‎हिस्सेदारी खरीदेगी SBI, जानिए वजह

img

नई दिल्ली॥ SBI यस बैंक में ‎हिस्सेदारी खरीदने पर ‎विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक सरकार स्टेट बैंक ऑफ इं‎डिया को यस बैंक में हिस्सा खरीद के लिए कंसोर्शियम बनाने को कह सकती है।

स्टेट बैंक ऑफ इं‎डिया को इस कंसोर्शियम के दूसरे सदस्यों को भी चुनने का अधिकार दिया गया है। हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इं‎डिया चेयरमैन से जानकारी मांगने पर उनकी तरफ से कहा गया है कि ये खबर अटकलों पर अधारित है। इस साल जनवरी में स्टेट बैंक ऑफ इं‎डिया के चेयरमैन ब्रह्मदत्त ने कहा था कि यस बैंक की मुश्किल का कोई हल निकल सकता है। यस बैंक को अभी तक कोई निवेशक नहीं मिल पाया है।

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक ने 30 करोड़-50 करोड़ रुपए जुटाने के लिए म्यूचुअल फंड हाउस से बातचीत कर रहे हैं। यस बैंक ने पहले कहा था उसे तीसरी तिमाही के परिणाम जारी करने में देर होगी क्योंकि बैंक को 4 निवेशकों से नॉन-बाइंडिंग एक्सप्रेशन हासिल हुए हैं। यस बैंक की योजना 2 अरब डॉलर जुटाने की है ताकि वह अपना कैपिटल बेस बढ़ा सके।

पढ़िए-निकाह से मिला शांति का पैगाम, ‘शादी के कार्ड’ ने जीत लिया हिंदू-मुस्लिम का दिल

Related News