School Reopening: 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, करना होगा सख्त कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

img

नई दिल्ली। कोरोना केसों में गिरावट को देखते हुए देशभर में एक बार फिर स्‍कूल और कॉलेजों को खोलने को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। इन गाइडलाइंस को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। शिक्षा मंत्रलाय का कहना है कि पूरी सावधानी और मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को दोबारा से खोलने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।

School Reopening

7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी 7 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा। सात फरवरी से प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगी। स्कूल खोलने को लेकर शासन स्तर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे।

16 राज्यों में खुल गए स्कूल

अभी तक देश के 11 राज्‍यों में स्‍कूल खोले जा चुके हैं। जबकि 16 राज्‍यों में स्‍कूल आंशिक रूप से खोले गए हैं। वहीं 9 राज्‍यों में अभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है।

केंद्र ने जारी की गाइडलाइन

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ज्‍वाइंट सेक्रेटरी (JS)ने बताया कि स्कूलों को एक बार फिर से खोलने और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ सीखने के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

Related News