उत्तर प्रदेश में इस डेट तक नहीं खुलेंगे स्कूल, इस वजह से लिया गया फैसला

img

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच सभी शैक्षणिक संस्‍थानों की छुट्टियां भी आगे बढ़ा दी गई हैं। प्रदेश में अब 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। इससे पहले राज्‍य में कोरोना संक्रमण की वजह से स्‍कूल-कॉलेज 16 जनवरी तक स्कूल कालेजों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 23 जनवरी तक किया गया और अब जनवरी तक के लिए इसकी मियाद बढ़ा दी गई है।

UP SCHOOL

गौरतलब यही कि देश में एक बाटर फिर कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में कही वीकेंड कर्फ्यू तो कहीं स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के हालात पर समीक्षा के बाद 30 जनवरी 2022 तक के लिए स्कूल-कॉलेजों को बंद क्र दिया गया है। हालांकि, शैक्षणिक संस्‍थानों को ऑनलाइन क्‍लासेज़ जारी रखने का आदेश दिया गया है।

प्रशासन का ये आदेश राज्‍य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल-कॉलेजों पर लागू होगा। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी। वहीं, यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा भी राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद कराएं जायेंगे।

Related News