महाराष्ट्र में 17 अगस्त से स्कूल खुलेंगे

img

कोरोना संक्रमण में मामलों में दर्ज हो रही कमी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने 17 अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 17 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5वीं से 8वीं कक्षा और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूलों को फिर से खोला जाएगा.

स्कूल

हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि जिला और स्थानीय अधिकारी द्वारा स्थिति की समीक्षा करने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

इससे पहले महराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को बताया था कि कोरोना वायरस सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ 17 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे तो वहीं शहरों में अब 8वीं से 12वीं के छात्रों के स्कूल खोले जाएंगे. गौर हो कि महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 15 जुलाई से खुल चुके हैं.

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच राज्य में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली है.

इसी के मद्देनजर उद्धव सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है. वहीं, स्कूल खोलने के फैसले से पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने कक्षा 11 में दाखिले के लिए सीईटी कराने का महाराष्ट्र सरकार का आदेश रद्द करते हुए कहा कि यह घोर अन्याय का मामला है तथा कोविड महामारी के मद्देनजर छात्रों के जीवन के लिए इससे खतरा उत्पन्न होगा.

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कक्षा 11 में प्रवेश के वास्ते दसवीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए 21 अगस्त को प्रत्यक्ष रूप से सीईटी (CET) का आयोजन होना था.

Related News