कोरोना से हुई मौत तो SDM ने उसके परिजनों से किया संपर्क, जानें किया मिला जवाब

img

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से एक ओर जहां पीड़ितों की सेवा के लिए स्वयंसेवी संगठन मित्र नई इबारत लिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं भी घटित हो रही हैं जो रिश्तो को तार-तार कर रही हैं। इन सबके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्तव्य पर जुटे हुए हैं।

Corona did not reach Riste at the last rites of the family

ऐसा ही कुछ 24 अप्रैल को सामने आया जब 76 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना की वजह से हो गई और मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार में उपस्थित होने में भी अपनी असहमति जताई जिसके बाद अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी ने वृद्ध का अंतिम संस्कार करवाया।

यह था मामला

सीधी जिले में निवास करने वाला 76 वर्षीय बुजुर्ग 20 अप्रैल को अपनी पुत्री के घर आया हुआ था। 21 अप्रैल को बुखार के लक्षण होने पर उन्होंने अनूपपुर जिला चिकित्सालय में परीक्षण उपंरात रिपोर्ट संक्रमित आने और लगातार बिगड़ती स्थिति के कारण उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। 23 अप्रैल की देर रात तबीयत खराब होने से उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद उनके परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचने में अपनी असमर्थता व्यक्त की। दामाद ने स्वयं को कोरोना संक्रमित बतलाया वहीं दूसरे रिश्तेदारों से बात भी नहीं हो सकी।

आप ही करवा दो अंतिम संस्कार

मृतक के परिजनों से जब सीधी जिले में संपर्क किया गया तो पुत्र ने अनूपपुर आने में अपनी असमर्थता व्यक्त की और कहा कि आप लोग जैसे चाहे अंतिम संस्कार करवा दें। इसके बाद इस सूचना एसडीएम कमलेश पुरी को दी गई तब उनके द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अनूपपुर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करवाया गया।

Related News