मौत को करीब से देखकर निर्भया के गुनहगारों की कांपी रूह, तिहाड़ में हुआ कुछ ऐसा

img

नई दिल्ली॥ निर्भया के अपराधियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। तिहाड़ जेल में दोषियों को सूली पर लटकाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अपराधियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन अंतिम चरण की तैयारियों में जुटा है। तिहाड़ में फांसी का ट्रायल भी किया गया है।

सोमवार को जेल के भीतर सभी अपराधियों को फांसी पर लटकाने की रिहर्सल की गई ताकि सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा सके। तिहाड़ जेल में तीसरी बार जेल प्रशासन ने डमी एग्जिक्यूशन किया ताकि फांसी पर लटकाने के आवश्यक चीजों को टेस्ट किया जा सके। जेल प्रशासन ने दोषियों के वजन के बराबर गेहूं और बालू के बोरे लटकाकर फांसी का रिहर्सल किया। अफसरों के अनुसार, ये ट्रायल आगे भी किया जाएगा।

गुनहगारों को फांसी पर लटकाने के लिए 3 दिन बाद जल्लाद भी आ जाएगा। वहीं मौत को करीब देखकर निर्भया के गुनहगारों की बेचैनी साफ तौर पर दिख रही है। अंतिम समय में अपराधियों अपने परिवार के लोगों से मिल रहे हैं। अपराधी अक्षय कुमार सिंह की वाइफ और मां ने जेल में मुलाकात की है।

पढ़िए- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का नया प्लान आया सामने, अब पार्टी इन्हें उतराने जा रही है

Related News