लॉकडाउन को देखते हुए JIO ने कर दी इतनी बड़ी घोषणा, अब हर रिचार्ज पर मिलेगा दोगुना…

img

नई दिल्ली ।। CORONA__VIRUS के संक्रमण से बचाव के लिए अधिकतर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। CORONA__VIRUS से लड़ने के लिए सरकार ठोस से ठोस फैसले लेने में लगी हुई है। देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। घर पर बैठे लोगों के मोबाइल डेटा का प्रयोग भी बढ़ गया होगा।

इसी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस JIO ने हाल ही में 4G डेटा वाउचर्स में बदलाव किए हैं। यूजर्स को JIO के 21 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर में कुल 2 GB डाटा मिलेगा। साथ ही कम्पनी 200 नॉन-JIO कॉलिंग मिनट देगी। यूजर्स को JIO के 51 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर में कुल 6 GB डाटा मिलेगा। साथ ही कम्पनी 500 नॉन-JIO कॉलिंग मिनट देगी।

101 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर में ग्राहकों को 12 GB डेटा और कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-JIO मिनट्स मिलती है। अगर आप हर दिन 1 GB भी एकस्ट्रा खर्च करते हैं तो यह प्लान 12 दिन तक आपका काम चला सकता है। प्लान की वैलिडिटी ऐक्टिव प्लान खत्म होने तक रहती है।

पढ़िएः CORONA की चपेट में अमित शाह, हालत गम्भीर, जानिए इस वायरल खबर का सच

Related News