इसराइल हमास युद्ध निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। यहूदी देश ने ताजा बमबारी अल कुद्स अस्पताल के आसपास के इलाकों में की जिसमें कम से कम 30 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस बमबारी में कई इमारतें भी जमींदोज हो गई हैं। इसराइल की धमकी के बीच अब किसी भी समय हॉस्पिटल भी गिर सकता है।
यहूदी पहले ही अस्पताल को खाली करने की चेतावनी दे चुका है और इन सबके बीच बढ़ती बॉम्बिंग को लेकर अस्पताल पर खतरा मंडरा रहा है। हमास के खात्मे की कसम खाकर युद्ध के मोर्चे पर उतरे इसराइल ने अब आखिरी प्रहार की पूरी तैयारी कर ली है। हर दिन बीतने के साथ गाजा पट्टी पर इसराइल का हमला और तेज हो रहा है।
हर दिन बीतने के साथ इसराइल हमास पर और भी ज्यादा घातक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। मकसद साफ है हमास जैसे आतंकी संगठन का नामो निशान मिटा देना ताकि फिर कोई 7 अक्टूबर जैसी हिमाकत न दोहरा सके। फिर से इसराइल के आम लोगों को निशाना बनाया जा सके। पहले गाजा में हमास के ठिकानों को खत्म किया। इसराइली सेना ने एयर स्ट्राइक किया और अब टारगेट पर बाकी आतंकी ठिकाने।
--Advertisement--