कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद को लेकर सहवाग ने कही बड़ी बात, जानकर चौंक जाएंगे !

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बीते वर्ल्ड कप-2019 की समाप्ति के बाद मतभेद की खबरें सुर्खियों में आई थी। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस जब भारतीय कप्तान कोहली ने की थी, तब इन खबरों को विराट ने बिल्कुल नकार दिया था।

आपको बता दें विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों के बीच एक नया मोड़ तब आया था, जब रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अनफॉलो कर दिया था।

पढ़िए-दिनेश कार्तिक को लेकर आई अच्छी खबर, इस टीम का बनाया गया नया कप्तान !

कुछ रिपोर्ट की मानें तो यहां तक कहा जा रहा है कि जब भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री से इंटरव्यू लिया गया था तो मीडिया ने रोहित व विराट के बीच आपसी मतभेद को कैसे दूर करेंगे इसके बारे में भी सवाल पूछे थे। लेकिन अब इस मामले को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय खुलकर बताई है। हमेशा मीडिया के सामने खुलकर बोलने वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि मुझे लगता है इन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है। यह सब मीडिया ने बनाया है।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा- रोहित व कोहली जब क्रीज पर रहते है तो साथ में बल्लेबाजी करते हुए काफी बातें करते है। सहवाग ने कहा- जब यह दोनों एक दूसरे के साथ स्लिप में खड़े होते है तब भी एक दूसरे से बातें करते है। इससे यह साबित होता है कि इन दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

फोटो- फाइल

Related News