सहवाग ने कहा- अगर हमारे दौर में YO YO फिटनेस टेस्ट होता, तो ये 2 क्रिकेटर कभी ना कर पाते पास

img

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने YO YO फिटनेस टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है। यदि आपको टीम में जगह चाहिए, तो फिर आप जितने भी बड़े दिग्गज हों, आपको ये अहम टेस्ट को पास करना ही होगा। हाल ही में कुछ युवा खिलाड़ी जिनको देश से पहली बार खेलने का मौका मिला था, वे इंडिया-इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले YO YO टेस्ट में फेल हो गए।

जिनमें से राहुल तेवतिया ने तो दूसरे मौके में टेस्ट पास कर लिया किंतु वरुण चक्रवर्ती सफल नहीं हुये। तो वहीं अब योयो टेस्ट को लेकर सहवाग ने चौंकाने वाला बयान दिया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीरू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर उनके जमाने में YO YO टेस्ट होता तो कुछ क्रिकेटर्स इस टेस्ट को पास ना कर पाते। सहवाग ने जिन दो पूर्व क्रिकेटर्स का नाम लिया, वो थे- महान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज पूर्व टेस्ट बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण।

सहवाग ने कहा कि उन दिनों जब फिटनेस टेस्ट किया जाता था तब सौरव गांगुली और लक्ष्मण बहुत कम ही 12.5 का आंकड़ा हासिल कर पाते थे जो कि खुद को  फिट साबित करने के लिये था। जहां तक बात है हार्दिक पांड्या की, तो सहवाग ने साफ किया कि हार्दिक पांड्या को दौड़ने में दिक्कत नहीं है, बल्कि उनको कार्य के बोझ की वजह से गेंदबाजी नहीं कराई गई थी।

Related News