चयनकर्ता फिर से घातक बॉलर को किया इग्नोर, नए खिलाड़ियों ने ले डाली इसकी जगह

img

किंग कोहली के पश्चात अब रोहित पचास व बीस ओवर वाले मैचों के कप्तान बन गए हैं। तो वहीं उनकी कप्तानी में उनका पहला वनडे मैच वेस्टइंडीज के विरूद्द भारत में खेला जा रहा है. शर्मा को कप्तान बनाने के बाद कई क्रिकेटरों को उम्मीद थी कि अब वह भारतीय दल में वापसी करेंगे, परन्तु एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी गेंदबाजी से विपक्षी टीम डरती है, फिर भी चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को टीम में चांस नहीं दिया।

Umesh Yadav siraj

थम गया वनडे करियर

इस क्रिकेटर ने अपनी घतक गेंदबाजी से भारतीय दल में एक अलग ही स्थान हासिल किया था. इन्होने भारत को अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कई मुकाबले जीताए है. मगर विंडीज के विरूद्ध इस क्रिकेटर को टीम में शामिल ना किए जाने पर क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है की अब इस दिग्गज का वनडे क्रिकेट खतरे में है, इसके लिए अब टीम में वापिस करना काफी कठिन होगा।

हम जिस क्रिकेटर की बात करे रहें है उसका नाम उमेश यादव है। पेशे से बॉलर उमेश अपनी स्पीड वाली गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। इनके द्वारा फेंकी गई बॉल की लाइन और लेंथ एकदम लाजवाब होती है।

बॉल को इस तरह फेंकते है की गेंद सीधी विकेट में के पास में जाकर गिरे और वो विपक्ष बल्लेबाज का विकेट लेने में सफल हो सके। इस बॉलर ने बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विरूद्ध भी अपनी गेंदबाजी से व विपक्षी टीम की नाक में दम कर दिया था। आपको बता दें कि उनकी जगह वर्तमान में अब सिराज व दीपक चाहर ने ले ली है।

Related News