चयनकर्ताओं ने इन 3 क्रिकेटरों के साथ की नाइंसाफी, हकदार होने बाद भी नहीं किया वर्ल्डकप टीम में शामिल

img

यूएई और ओमान में T20 विश्वकप 2021 की शुरुआत क्वालिफायर स्टेज के मुकाबलों के साथ हो चुकी है। आज हम आपको ऐसे ही तीन क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका हालिया परफॉर्मेंस बहुत बेहतरीन रही है और वे T20 विश्व कप के लिए टीम में जगह पाने के प्रबल दावेदार थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने नजर अंदाज कर दिया।

chahal kuldeep yadav

पहला क्रिकेटर

इस सूची में यदि कोई सबसे बड़ा नाम है जिसकी T20 विश्वकप 2021 के लिए टीम में गैरमैजूदगी हैरान करने वाली है तो वह हैं फाफ डु प्लेसिस। साउथ अफ्रीका का ये पूर्व कप्तान मीडिल ऑर्डर में अपनी बेहतरीन बैटिंग के लिए जाना जाता है। बीते एक साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डु प्लेसिस का प्रदर्शन भले ही खास न रहा हो, मगर डिविलियर्स के संन्यास के बाद इतने बड़े टूर्नामेंट में उनका अनुभव टीम के बहुत काम आ सकता था।

दूसरा क्रिकेटर

युजवेंद्र चहल बीते कुछ वर्षों से भारीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग अटैक का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। हालांकि यूएई में खेले गए आईपीएल के दूसरे चरण से पहले युजवेंद्र चहल लय में नहीं दिखे थे। चहल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए UAE में जोरदार वापसी की। अगर इस साल के आईपीएल सीजन की बात करें तो चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट लिए हैं।

तीसरा क्रिकेटर

सुनील नरेन बहुत वक्त से टी20 प्रारूप में वेस्टइंडीज की कामयाबी के सूत्रधार रहे हैं। सुनील ने विश्वभर की सभी टी20 लीग में भी खास छाप छोड़ी है। पिछले दिनों खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग में भी नरेन ने KKR के लिए 1 नंबर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कमाल की गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट लिए। इसके बावजूद वेस्टइंडीज टीम ने इनको नजरअंदाज कर दिया।

Related News