न्यूयॉर्क, अमेरिका की अनुभवी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अमेरिकी ओपन के खिलाबी मुकाबले में मिली हार से उबरते हुए रैंप पर नजर आयीं हैं। सेरेना अपने फैशन लेबल ‘एस बाय सेरेनाव विलियम्स’ के ताजा कलेक्शन की नुमाइश के लिये फैशन शो में रैंपवाक करती नजर आई। उनके साथ उनकी दो साल की बेटी भी थी।
पढ़िए-मैं अभी रुकने वाली नहीं : युवा खिलाड़ी बियांका
यह फैशन शो देखने मॉडल किम कार्दाशियां, टीवी होस्ट गेल किंग आदि भी मौजूद थे। 37 साल की सेरेना टेनिस के साथ ही फैशन जगत में भी सक्रिय है और समय-समय पर अपने कलेक्शन के साथ नजर आती हैं। बेटी के जन्म के बाद से ही वह टेनिस में कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पायी हैं।