यूपीएससी परीक्षा परि‍णाम : छत्तीसगढ़ के सात प्रतिभागी चयनित, सिमी ने पहले प्रयास में हासिल की 31वीं रैंक

img

नई दिल्ली॥ संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी 2019 के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के सात प्रतिभागी चयनित हुए। भिलाई की सिमी करण ने 31वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा सूरजपुर के उमेश प्रसाद गुप्ता 162वीं, रायपुर के सूथान अहमद 209वीं और आयुष खरे 267वीं, जशपुर के जितिन कुमार यादव 370वीं, महासमुंद के योगेश कुमार पटेल 434वीं एवं कोरबा ज‍िले के अंशुमान यादव 372वीं ने सफलता हासिल की है।

SIMI

भिलाई की सिमी ने बतया कि वह 5 साल पहले सीबीएसई 12वीं बोर्ड की टॉपर रही। सि‍मी यूपीएससी की परीक्षा में 31वां स्थान हासिल कर आई ए एस बन गई है। मात्र 22 साल में पिछले साल ही आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल ब्रांच में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। आईआईटी में रहते हुए ही सिमी ने यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने सफलता हासिल करने हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क का फार्मूला अपनाया और एक साल के भीतर ही प्री, मेंस और इंटरव्यू में सफलता हासिल की।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने इन सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आप सभी ने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह सब आपकी मेहनत, लगन एवं आपके गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश सेवा हेतु अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप सब कुशलता से निभाएंगे, इस विश्वास के साथ मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

Related News