img

आईपीएल दो हज़ार 24 के सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। किंतु इसी बीच लखनऊ सुपरजायंट के कप्तान केएल राहुल की फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

दरअसल लोकेश राहुल को फिट घोषित कर दिया गया है किंतु एनसीए ने उन्हें शुरुआती मैच के लिए विकेटकीपिंग और आईपीएल के शुरुआती मैच में न खेलने की सलाह दी है। हालांकि इसके बाद वे पूरे टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरीके से फिट हैं। यानी कि एलएसजी के लिए वाकई में एक खुशखबरी है कि लोकेश फिट हो चुके हैं और अब वो टीम के साथ जुड़ने के लिए और शुरुआती कुछ मुकाबले मिस करने के बाद खेलने के लिए भी तैयार हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम का हिस्सा थे। किंतु फिर अचानक से हैदराबाद टेस्ट के बाद उनको चोट लग गई और वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए। बाकी के तीन टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को टीम में चुना भी गया था किंतु पहले राजकोट, फिर रांची और फिर धर्मशाला टेस्ट से भी उनको बाहर कर दिया गया। इसके बाद केएल राहुल लंदन ट्रीटमेंट के लिए गए। अब देखना मजेदार होने वाला है कि क्या केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कौन सा मैच खेलेंगे। कब वो मैदान पर उतरेंगे। 

--Advertisement--