शाह ने अफसरों से कहा-इनके खिलाफ करो ठोस कार्रवाई, दिए ये आदेश

img
कोलकाता। दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के साथ आभासी बैठक की है।
amit shah
इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ, आतंकवाद, गौ तस्करी समेत राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई और गिरफ्तारी को लेकर एजेंसी की सराहना की। आभासी बैठक में शाह ने रोहिंग्या मुद्दे को भी उठाया।

कोई भी शख्स अपनी खतरनाक साजिश में सफल न हो सके

दरअसल, लगातार आरोप लग रहे हैं कि उत्तर 24 परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ी संख्या में रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं जिन्हें पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ पार्टी मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराकर उन्हें वोट बैंक के लालच में नागरिकता दे रही है। इसे लेकर भी शाह ने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए कोई भी शख्स अपनी खतरनाक साजिश में सफल न हो सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
Related News