CORONA VIRUS के बीच पीएम मोदी को शाहीन बाग प्रदर्शऩाकरियों ने दी चुनौती, नहीं करेंगी ऐसा काम

img

नई दिल्ली॥ देशभर में जहां रविवार को जनता कर्फ्यू (22 मार्च) की तैयारी चल रही है, वहीं ShaheenBagh में CAA का विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि वे अपनी मांगे पूरी होने तक किसी भी हालत में धरने से नहीं उठेंगी। उन्होंने कहा कि वह रविवार को जनता कर्फ्यू का हिस्सा नहीं बनेंगी।

CORONA VIRUS के खतरे और पीएम मोदी की सलाह के बावजूद ShaheenBagh की महिलाओं ने धरना जारी रखने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि गुरुवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से CORONA VIRUS को लेकर सावधानी बरतने और रविवार को स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू का निवेदन किया है।

हालांकि अब CORONA VIRUS के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यहां प्रदर्शनकारी महिलाओं की संख्या कम कर दी गई है। मुख्य पंडाल में अब सिर्फ 40-50 महिलाएं ही मौजूद हैं। ShaheenBagh में मौजूद नूरजहां ने कहा कि हमारे लिए एक ओर कुआं और एक तरफ खाई जैसे हालात हैं।

कोरोना जैसी बीमारी का खतरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर यदि CAA व NRC वापस नहीं हुए तो भी हर हाल में मरना तय है। ऐसे में हमारे सामने केवल संघर्ष करने का ही विकल्प बचा है। यदि सरकार चाहती है कि हम ये धरना छोड़ दें तो तुरंत CAA को खारिज किया जाना चाहिए।

पढ़िएःना खाएं हर मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली ये गोली, वरना कोरोना वायरस ले लेगा आपकी जान

Related News