शाहीन बाग प्रदर्शनकारी इस चीज़ की कर रहे तैयारी, भारी सुरक्षाबल को किया गया तैनात

img

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिस किसी को भी कोई संशय है वो उनसे तीन दिन के भीतर मुलाकात कर सकता है. इसी बीच शाहीन बाग़ के लोग भी अमित शाह से मुलाकात करने की बात कर रहे है, हालांकि इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ़ नहीं हो सकी है.

आपको बता दें कि इस मुलाकात के मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने अभी तक कोई लिस्ट नहीं दी है, जिसमें लिखा हो कि कौन-कौन लोग गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जाना चाहते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से लिस्ट मांगी थी कि जो लोग गृह मंत्री से मिलने जाना चाहते हैं, उनके नाम दे दें.

वहीँ इसको लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों का दावा है कि प्रदर्शनकारी 2 बजे एक मार्च निकालकर गृह मंत्री अमित शाह के पास जाना चाहते हैं. वहीं इस मार्च में कई लोग हो सकते हैं इसलिए पुलिस ने इस मार्च की इजाजत नहीं दी है. अगर प्रदर्शनकारी मार्च निकालेंगे तो उन्हें पुलिस रोकेगी. शाहीन बाग में मार्च रोकने के मद्देनजर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

दिल्ली के बाद इन 2 राज्यों में चुनाव जीतने की तैयारी में जुटे केजरीवाल, अपनाएंगे वहीं मॉडल

Related News